फरीदाबाद, जुलाई 12 -- फरीदाबाद। सेक्टर-12 स्थित न्यायिक परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें 68,672 मामलों का आपसी सहमति से निपटारा किया गया। सबसे ज्यादा ट्रैफिक चालानों को लोक अदालत में निपटाया गया। इनमें कुल 53,740 समरी चालानों का निपटारा गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला फरीदाबाद के सत्र न्यायाधीश संदीप गर्ग अ अध्यक्षता और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रितु यादव की देखरेख में इस लोक अदालत में 17 बेंच लगाए गए, जिनमें सुरेंद्र कुमार अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश , अजय शर्मा अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश , संदीप यादव अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, सौरभ गोसाई प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट , जितेंद्र सिंह अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी उदिता, न्यायिक दं...