हापुड़, मई 6 -- श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज हापुड़ में सीए के स्टूडेंट्स की परीक्षाएं जारी हैं। सोमवार को एक पाली में 53 स्टूडेंट्स ने सीए की परीक्षा दी। जबकि 3 परीक्षार्थी एग्जाम में गैरहाजिर रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या पारूल शर्मा ने बताया कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा जिले में सीए की परीक्षा के लिए श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज हापुड़ को केंद्र बनाया गया है। उक्त केंद्र पर स्टूडेंट्स एग्जाम दे रहे हैं। सोमवार को दोपहर दो बजे से लेकर शाम पांच बजे तक सीए के 56 स्टूडेंट्स की परीक्षा थी। इनमें 53 स्टूडेंट्स ने पेपर दिया। जबकि 3 परीक्षार्थी एग्जाम में अनुपस्थित रहे। परीक्षाओं में स्टूडेंट्स को कोई परेशानी नहीं हो सके, इसका पूरा पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके विद्यालय...