किशनगंज, जुलाई 13 -- किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज सदर थाना की एएलटीएफ की टीम ने शनिवार को खगड़ा मछमारा से एक बाइक से ले जाए जा रहे 57 लीटर देशी शराब बरामद किया है। कार्रवाई एएलटीएफ प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में की गई। मामले में सदर थाना में उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। डॉयल 112 के सहायक अवर निरीक्षक पंकज शर्मा खगड़ा माछमारा के पास गश्त लगा रहे थे। तभी एक बाइक सवार बाइक में बोरी लेकर वहां से गुजर रहा था। इसकी सूचना एएलटीएफ प्रभारी को दी गई। एएलटीएफ प्रभारी कुंदन कुमार भी मौके पर पहुंचे। बाइक सवार बाइक लेकर फरार हो रहा था। तभी आशंका होने पर बाइक सवार का पीछा किया गया। बाइक सवार बाइक छोड़ कर फरार हो गया। बाइक की जांच करने पर बाइक पर लोड बोरी से शराब बरामद किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...