काशीपुर, जुलाई 8 -- काशीपुर। पंचायत चुनाव को देखते हुए कच्ची शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से कच्ची शराब के धंधे में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 53 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का आबकारी एक्ट के तहत चालान किया है। सोमवार को कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर ढकिया गुलाबो रोड से अमरीक सिंह निवासी छोटी बरखेड़ी को गिरफ्तार कर उसके पास से 17 लीटर कच्ची शराब व हेमपुर इन्क्लेव की खाली पडी प्लाटिंग की ओर जाने वाले आरसीसी मार्ग से मोनू सिंह निवासी गोपीपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 36 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...