अयोध्या, नवम्बर 11 -- अयोध्या संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक शख्स से साइबर ठगों ने दो माह में रकम दुगुना होने का लालच देकर 53 लाख रूपये का निवेश करवा दिया। परिपक्वता की रकम वापस मांगने पर आईडी को ब्लाक कर दिया। पीड़ित ने होल्ड रकम वापस कराने के लिए नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत में हौसिला नगर मोदहा निवासी रविंद्र किशोर पुत्र बिहारीलाल का कहना है कि मार्च माह में उनको व्हाट्सएप पर एक लिंक भेज निवेश करने पर दो माह में रकम दुगुना होने का झांसा दिया गया। सी विन और इलेवन विनर पर उसकी आईडी बनवा खाता खोलवाया गया तथा अलग-अलग मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हुए क्यू आर कोड के माध्यम से किश्तों में कुल 53 लाख रूपये का निवेश कराया गया। परिपक्वता की रकम वापस करने की मांग शुरू की तो उसका खाता ही ब्लाक कर दिया गया और संबंधित मोबाइल...