मधुबनी, मई 30 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। ब्रह्मर्षि विकास सेवा संस्थान मधुबनी द्वारा गुरुवार को गंगा सागर स्थान निधि चौक पर सामूहिक यज्ञोपवीत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें करीब 53 बरुआ का पंडितों एवं आचार्यो द्वारा यज्ञोपवीत कराया गया। गाजे व बाजे के साथ विधि विधान से आचार्यों ने बरुआ का संस्कार कराया। यज्ञोपवीत संस्कार में भाग लेने एवं देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग दूर दूर से पहुंचे थे। मौके पर पूर्व सांसद महाबल मिश्र, विधायक समीर महासेठ, मेयर अरुण राय ने कहा कि ब्रह्मर्षि विकास सेवा संस्थान मधुबनी का ये एक अच्छा पहल है। इससे समाज में आपसी प्रेम बढ़ता है। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्थान के अधिकारियों एवं सभी बरुआ को शुभकामना दिया। मौके पर ब्रह्मर्षि विकास सेवा संस्थान मधुबनी के संस्थापक रविन्द्र पांडेय, अध्यक्ष संजय पा...