चम्पावत, अक्टूबर 7 -- चम्पावत। चल्थी पुलिस ने 53 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को दबोचा है। तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिा है। पुलिस मीडिया ग्रुप के अनुसार चल्थी पुलिस ने चेकिंग के दौरान नौलापानी-झालाकुड़ी रोड में कार संख्या यूके 07 एएन 2260 की तलाशी ली। पुलिस ने वाहन से 53 पव्वे शराब के बरामद किए। आरोपी सुंदर सिंह उर्प सरू निवासी कर्णकरायत के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज किया है। पुलिस टीम में चल्थी चौकी प्रभारी एसआई राकेश कठायत, कांस्टेबल, कमल नाथ, चंद्र सिंह, गौरव चौधरी और इसरार शामिल रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...