चतरा, दिसम्बर 9 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को एएनसी (एंटीनेटल केयर) जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 53 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। जांच के दौरान महिलाओं का बीपी, शुगर, सीबीसी सहित अन्य जरूरी परीक्षण किए गए। साथ ही उन्हें प्रसव पूर्व देखभाल, गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, संतुलित आहार, तथा परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी भी दी गई।स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि एएनसी जांच शिविरों का उद्देश्य हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं की पहचान करना है, ताकि समय रहते उचित इलाज व परामर्श देकर सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित किया जा सके। इससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने में मदद मिलती है। महिलाओं की जांच डा. कुमारी अंजली भगत द्वारा की गई। मौके पर जीए...