गया, अगस्त 2 -- उत्पाद विभाग की टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर विदेशी व चुलाई शराब पकड़ी। 572 बोतल विदेशी और शराब और 110 लीटर चुलाई शराब पकड़ी। कार और दो बाइक से विदेशी व चुलाई शराब जब्त की गई। शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उत्पाद सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने बताया कि शुक्रवार की रात व शनिवार की अहले सुबह तक जिले के शेरघाटी, मोहनपुर और रौशन गंज थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान व छापेमारी गई। रौशनगंज थाना क्षेत्र के ताराडीह, शेरघाटी के जीटी रोड बस स्टैंड व कमात और मोहनपुर के बांध खेरा इलाके में कार्रवाई की गई। 527 बोतल 211.73 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। 110 लीटर चुलाई शराब पकड़ी गई। शराब लदी कार व बाइक जब्त की गई। शराब के साथ रौशनगंज थाना क्षेत्र के सीमरेहट निवासी अनिल पासवान व फंटूस कुमार, चतरा जिले के हंटरगंज...