बगहा, जुलाई 19 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। बिहार लघु उद्यमी योजना से जुड़े कार्यों की डीडीसी सुमीत कुमार ने शुक्रवार को समीक्षा की और महाप्रबंधक को कई नर्दिेश दिए। उन्होंने विभागीय रिपोर्ट के आकलन के बाद वैसे लाभुक जन्हिोंने 90 दिनों की अवधि बीत जाने के बाद भी उपयोगिता प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है उनकी पहचान करते हुए उनपर एफआईआर करने का नर्दिेश दिया। बैठक में उपस्थित उद्योग विभाग के महाप्रबंधक रोहित राज ने बताया कि बिहार लघु उद्यमी योजना 2024 की अद्यतन स्थिति के अनुसार,प्रथम कश्ति की 50000 की राशि उठाने के बाद भी पोर्टल पर उपयोगिता प्रमाण पत्र अपलोड नहीं करने वाले लाभुकों की संख्या 479 है। इसके अलावे 47 लाभुक ऐसे भी हैं जिनका प्रथम उपयोगिता प्रमाण पत्र दो बार रदद किया जा चुका है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का नर्दिेश जारी ...