सुल्तानपुर, जून 13 -- गोसाईगंज,संवाददाता। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जीरो पॉवर्टी लाइन सर्वे के तहत पात्र गरीब परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। इस पहल के तहत राशन कार्ड विहीन 524 परिवारों को अंत्योदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्ड जारी किया गया हैं। सर्वे के अनुसार प्रत्येक गांव से 25 सबसे गरीब परिवारों का चयन किया गया था। जयसिंहपुर विकासखंड में 344 और मोतिगरपुर विकासखंड में 180 परिवार चिन्हित हुए, जिन्हें अब तक न तो मुफ्त राशन योजना का लाभ मिल रहा था और न ही उनके पास राशन कार्ड थे। खाद्य एवं रसद विभाग को भेजी गई सूची पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभाग ने इन परिवारों के लिए राशन कार्ड जारी किया। गुरुवार को पूर्ति निरीक्षक अभिषेक सिंह व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी माला कुमारी ने राशन कार्डों का वितरण लाभर्थ...