मुंगेर, फरवरी 16 -- टेटियाबंबर। अवैध महुआ शराब निर्माण की गुप्त सूचना पर गंगटा थाना पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशमाहा जंगल में छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें बड़े पैमाने पर महुआ शराब निर्माण का खुलासा हुआ। जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र के कुशमाहा जंगल में अवैध महुआ शराब निर्माण की गुप्त सूचना मिली थी, सूचना के आलोक में छापेमारी की गई जहां मौके पर से 520 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया एवं तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावे तीन भट्ठी एवं 3500 किलोग्राम जावा महुआ विनष्ट किया गया एवं चार मोटरसाइकिल बरामद की गई। गिरफ्तार लोगों में लक्ष्मीपुर कुशमाहा निवासी नितीश यादव पिता गोरेलाल यादव, दरियापुर गांव निवासी बादल कुमार पिता अनिल साह एवं झंडू टोला ऊपर चक निवासी अरुण साह पिता छोटेलाल साह शामिल है।

हिंदी ...