प्रयागराज, फरवरी 15 -- महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ में शनिवार सुबह 10 बजे तक 52.67 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। संगम में स्नान करने के लिए देर रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ संगम पहुंचने लगी थी। श्रद्धालुओं के निजी वाहनों के शहर में प्रवेश करते ही संगम जाने वाले शहर के सभी मार्गों पर जाम लग गया। स्नान करने वालों में 52.67 लाख श्रद्धालु और दो लाख कल्पवासी शामिल रहे। सुबह आठ बजे तक 35.24 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। महाकुम्भ में अबतक 50.78 करोड़ स्नान कर चुके हैं। महाकुम्भ में शुक्रवार रात आठ बजे तक 50.11 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...