प्रयागराज, नवम्बर 17 -- मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में फंसे अफसर अब इलाहाबाद झांसी खंड स्नातक चुनाव को भूल ही गए हैं। मतदाता बनने के लिए जिले से एक लाख एक हजार 82 लोगों ने आवेदन किया था। जिसमें से 52 हजार 625 आवेदन स्वीकृत हुए, जबकि निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अब तक महज 13816 आवेदन ही फीड हो पाए हैं। ऑनलाइन फीडिंग का काम 20 नवंबर तक ही होना है। इसके बाद वेबसाइट स्वत: बंद हो जाएगी। ऐसे में अब निर्वाचन कार्यालय की परेशानी बढ़ गई है। इलाहाबाद झांसी खंड स्नातक चुनाव के लिए छह नवंबर तक आवेदन स्वीकार किए गए। इस दौरान जिले की सभी तहसीलों से एक लाख से अधिक आवेदन आयोग कार्यालय आए। फॉर्म में कुछ न कुछ कमी के कारण स्क्रूटनी के दौरान आधे आवेदन अस्वीकार कर दिए गए। बचे आवेदन तहसील कार्यालयों से ऑनलाइन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करनी है। ...