गाजीपुर, दिसम्बर 5 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सैदपुर तहसील क्षेत्र में 52 सौ किसानों का डाटा मिसमैच है। इसके कारण उनकी फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। अब इन किसानों को अपने आधार कार्ड या खतौनी में से किसी एक में नाम, पिता का नाम सही करना होगा। किसान सम्मान निधि योजना के तहत सैदपुर में 48 हजार किसान पंजीकृत हैं। योजनाओं का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य कर दी गई है। जिसकी फार्मर रजिस्ट्री नहीं होगी वह आगे योजनाओं का लाभ नहीं ले पाएगा। वहीं सैदपुर तहसील में कृषि, राजस्व और पंचायत विभाग के कर्मचारी गांवों में कैंप कर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराने लगे तो 52 सौ से अधिक किसानों का डाटा मिसमैच करने लगा। किसी किसान के आधार में तो किसी के खतौनी में नाम और पिता के नाम में भिन्नता है। आधार कार्ड और खतौनी में नाम एक जैसा न होने ...