गोपालगंज, नवम्बर 3 -- कुचायकोट। विधानसभा चुनाव में इस बार लोकतंत्र के प्रति लोगों का उत्साह काबिले-तारीफ है। कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में 100 वर्ष से अधिक आयु के 52 मतदाता इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 32 महिलाएं और 20 पुरुष शामिल हैं। चुनाव आयोग ने इन वरिष्ठ मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा की व्यवस्था की है। ताकि उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार मिश्र ने बताया कि 109 वर्ष की आयु तक के ये मतदाता समाज के लिए प्रेरणा हैं। जिन्होंने अपने जीवन के इस अंतिम पड़ाव में भी लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने का संकल्प लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...