मुजफ्फरपुर, नवम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बनारस बैंक रोड स्थित मदरसा चौक के पास 52 लीटर चुलाई शराब के साथ एक बाइक को पुलिस ने जब्त किया है। नगर थाने की पुलिस ने सोमवार की रात छापेमारी कर यह कार्रवाई की है। मामले को लेकर मंगलवार को तीन अज्ञात के खिलाफ नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें बताया गया है कि पुलिस को सूचना मिली कि दो तीन लोग बाइक पर शराब का बोरा लेकर आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं। इसके बाद वहां छापेमारी की गई। इससे पहले सभी धंधेबाज वहां से भाग निकले। स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद चुलाई शराब के साथ बाइक को जब्त कर थाना ले जाया गया। फरार अज्ञात धंधेबाजों की पहचान के लिए कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...