छपरा, दिसम्बर 30 -- मांझी। मांझी थाना क्षेत्र में नए साल के जश्न से पहले ही पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान लगभग 52 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। हालांकि, शराब तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे। मांझी थाना पुलिस को मिली सूचना के सत्यापन के बाद, पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित कर चिन्हित स्थान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 52 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की। पुलिस को देखकर दो तस्कर भाग निकले। पुलिस ने उनका पीछा भी किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आ सके। मांझी के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी देव आशीष हंस ने बताया कि बरामद शराब नए साल के जश्न के उपयोग के लिए जमा की जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में डुमरी गांव निवासी चंदन कुमार (पिता लाल मोहर) और दीपक कुमार यादव (पिता रामजी यादव) के खिलाफ नामजद ...