लखनऊ, जून 5 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। हरिश्चन्द्र वंशीय समाज के आनुषंगिक संगठन रस्तोगी स्किल डेवलपमेंट एण्ड स्टार्टअप कमेटी के ओर से गुरुवार को हजरतगंज स्थित माई प्लेस कोवर्किंग परिसर में दसवीं एवं बारहवीं के सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सत्र 2024-25 में उत्तीर्ण होने वाले 52 छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कमेटी के अध्यक्ष सुधांशु रस्तोगी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन देना एवं युवा पीढ़ी को समाज से जोड़ना है। मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र नाथ रस्तोगी ने बताया कि संगठन समाज को जाग्रत कर रहा है। उत्तम स्वास्थ्य एवं शिक्षा उपलब्ध कराने तथा आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कार्य कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...