शाहजहांपुर, जनवरी 12 -- निवाजपुर स्थित प्रकाश हेल्थ केयर सेंटर में ओम प्रकाश चैरिटेबल ट्रस्ट और रानी लक्ष्मीबाई महिला विंग के बैनर तले नि:शुल्क नेत्र परीक्षण और ऑपरेशन शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 52 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। कार्यक्रम में सीओ सदर प्रियंक जैन, जिला जेलर कृष्ण कुमार गुप्ता, डिप्टी जेलर कृष्ण कुमार पांडे, समाजसेवी प्रमोद चंद्र सेठ और मीरा सेठ मौजूद रहे। केयर सेंटर के चिकित्सक अमित सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। नमिता सिंह ने शिविर से जुड़ी जानकारी दी। महिला विंग की अध्यक्ष स्तुति गुप्ता, सचिव सुनीता सिंह सहित शहनाज खां, शोभा सेठ, अर्चना अग्रवाल, रचना, अलका वर्मा, महिमा शुक्ला, अंबिका वर्मा और सोनी गौर का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...