भागलपुर, जनवरी 2 -- भागलपुर। जिले के इंटरस्तरीय विद्यालयों के शिक्षकों के शैक्षणिक कौशल को बेहतर करने के लिए राज्यभर में इन-टीचर सर्विस ट्रेनिंग आयोजित की जा रही है। पांच से नौ जनवरी तक 46 प्रशिक्षण संस्थानों में कुल 10 हजार 60 शिक्षक प्रशिक्षण लेंगे। भागलपुर जिले में 515 शिक्षक प्रशिक्षण लेंगे। इनमें डायट भागलपुर में 75, पीटीईसी नगरपारा में 250 और पीटीईसी फुलवरिया में 190 शिक्षकों का प्रशिक्षण होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति के तहत नवाचार आधारित शिक्षण, डिजिटल संसाधनों के उपयोग और मूल्यांकन प्रक्रिया को बेहतर बनाने पर फोकस किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...