सोनभद्र, जुलाई 6 -- अनपरा,संवाददाता। 9115 मेगावाट क्षमता के उत्पादन निगम के अनपरा,ओबरा समेत आधा दर्जन बिजलीघरों ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बीते साल से 515 मिलियन यूनिट अधिक उत्पादन किया है। बिजलीघरों का प्लांट लोड फैक्टर बीते साल से कम होने के बावजूद उत्पादन में इजाफे को ओबरा सी,पनकी और जवाहरपुर की नयी इकाइयों से उत्पादन शुरू होना वजह मान जा रहा है। पहली तिमाही में अनपरा बिजलीघर ने 82.11 प्रतिशत पीएलएफ पर कुल4716मियू बिजली पैदा की। ओबरा ने 58.29 प्रतिशत पर 2152 मिय,हरदुआगंज ने 59.25 प्रतिशत पीएलएफ पर 1637 मियू, पारीछा ने 67.43 प्रतिशत पर 1355 मियू बिजली पैदा की। नयी इकाइयों में जवाहरपुर ने महज 32.40 प्रतिश्त पर 934 मियू पनकी ने 21.92 प्रतिशत पर 316 मियू बिजली का उत्पादन किया। थर्मल बैकिंग बनी कम पीएलएफ की वजह सरप्लस पावर होने क...