अलीगढ़, सितम्बर 16 -- अलीगढ़। मोटे लाला की बगीची अखाड़ा शांतिकुंज पर शहरी दंगल कराया गया। कुश्ती का शुभारंभ अखाड़े के उस्ताद रेवती प्रसाद खलीफा, गंगे पहलवान और अखाड़ा कुश्ती के कोषाध्यक्ष विकास ने हाथ मिलाकर दंगल की शुरुआत कराई। दंगल की रेफरी बिलाल खलीफा और ऋषि पहलवान रहे। अंत में 5100 रुपए की कुश्ती भूटिया पहलवान और हुसैन पहलवान आगरा के बीच बराबर रही। शांतिकुंज अखाड़ा महादेव अखाड़ा मिर्जा की अखाड़ा तुरैया शाह आदि अखाड़े के पहलवानों ने दंगल में हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...