बदायूं, नवम्बर 24 -- सहसवान। कोतवाली पुलिस ने 510 ग्राम अफीम के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से अफीम, मोबाइल, नकद और बाइक बरामद की गई है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रामवीर पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम मुल्लापुर थाना बिनावर बताया। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...