मधुबनी, जुलाई 10 -- मधुबनी। जिले के 10 प्रखंडों 84 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचायत उप चुनाव बुधवार को हुआ। 5 बजे अपराह्न तक कुल 51.88 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें महिला 28.78 प्रतिशत एवं पुरुष 23.10 प्रतिशत मतदान की सूचना है। डीएम आनंद शर्मा ने स्वयं कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मध्य विद्यालय गेहुमा बैरिया प्रखण्ड फुलपरास पंचायत उप निर्वाचन मतदान केंद्र संख्या -15 सहित कई मतदान केंद्रों का जायजा लिया। जिला नियंत्रण कक्ष से सभी मतदान केंद्रों पर नजर रखी जा रही थी। सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर सघन वाहन जांच चलाई गई। असामजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर विशेष रणनीति के तहत नजर रखी जा रही थी। महिला मतदाताओ में भी भारी उत्साह दिखा। वरीय अधिकारी सुबह से ही मतदान केंद्रों जायजा ले रहे थे। हरलाखी में पंचायत उपचुनाव में हुआ 38 फीसदी ...