जमशेदपुर, दिसम्बर 14 -- लायंस क्लब भारत ने अपने सफल चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर क्लब का चौथा स्थापना दिवस उत्साह एवं सामाजिक सेवा के संकल्प के साथ मनाया। इस अवसर पर साकची स्थित क्लब कार्यालय में केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और ठंड को देखते हुए नगर के 51 सफाईकर्मियों के बीच कंबल का वितरण किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह, वहीं क्लब की अध्यक्ष लायन अंजुला सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रहीं।इस अवसर पर लायन भरत सिंह ने लायंस क्लब भारत के चार वर्षों के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि क्लब ने अल्प समय में समाजसेवा के क्षेत्र में एक मजबूत पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही लायनवाद की सच्ची पहचान है।लायन अंजुला सिंह ने क्लब के सदस्यों को बधाई देते ह...