भदोही, जनवरी 24 -- भदोही, संवाददाता। जिले की पुलिस ने शनिवार को शांति भंग की आशंका में 15 लोगों को पाबंद किया। इसके साथ ही यातायात पुलिस ने अभियान में लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने पर 46 दो पहिया तथा पांच चार पहिया समेत कुल 51 वाहनों का चालान किया गया। औराई पुलिस ने जेठूपुर से पांच, रजईपुर से तीन, उपरौठ से एक, औराई चौहान बस्ती से दो, चौरी पुलिस ने लठियां से चार लोगों के साथ ही कुल 15 लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया। उधर, जीटी रोड, भदोही शहर समेत प्रमुख मार्गों पर यातायात पुलिस द्वारा लगातार महीनों से जांच अभियान को चलाया जा रहा है। इसके कारण बाइक सवारों में अफरा-तफरी का आलम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...