प्रयागराज, मई 13 -- प्रयागराज। आईजीआरएस पर आई शिकायतों का निस्तारण करने में डिफाल्टर पाए गए 51 अधिकारियों का वेतन काटने की संस्तुति की गई है। सभी अधिकारी लगातार निर्देश के बाद भी शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण नहीं कर रहे हैं। इसके साथ ही बुलाई गई बैठकों में भी खुद नहीं पहुंच रहे हैं। जिसके कारण शिकायतों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। लगातार चार नोटिस जाने के बाद भी जब अफसरों में सुधार नहीं आया तो अब कार्रवाई की संस्तुति कर दी गई है। एडीएम सिटी सत्यम मिश्र ने बताया कि पत्र अग्रसारित कर दिया गया है। सभी का वेतन काटा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...