बेगुसराय, मार्च 12 -- बछवाड़ा। रेल थाना बछवाड़ा के अधीन मोहिउद्दीन नगर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को पुलिस ने 51 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। रेल थानाध्यक्ष विशंभर मांझी ने बताया कि पकड़े गए शराब कारोबारी की पहचान समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के एकशीला निवासी हरि राय के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गई है। उसके विरुद्ध 30 (ए) बिहार मद्ध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत रेल थाना बछवाड़ा में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में बेगूसराय भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...