बगहा, मई 1 -- रामनगर। छापेमारी में पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह खटौरी - गुदगुदी रोड़ से 51 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया हैं। मौके से दो साइकिल भी जब्त की गई हैं। गिरफ्तार शराब धंधेबाजों की पहचान भैरोगंज थाना क्षेत्र के मदरहनी गांव निवासी मनोज उरांव व बल्ली उरांव के रूप में हुई हैं। इस संबंध में बताया जाता हैं कि मनोज व बल्ली दो साइकिलों पर बोरो में शराब रखकर लेकर जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने इनको पकड़ लिया। मनोज के पास 26 लीटर व बल्ली के पास 25 लीटर शराब पुलिस को मिली हैं। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने इसकी पुष्टि की है। एलटीएफ प्रभारी बेचू प्रसाद के बयान पर मामला दर्ज कर गिरफतार शराब धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...