गिरडीह, जून 21 -- भरकट्टा, प्रतिनिधि। श्रावणी मेला मेला आने से पूर्व सरिया निवासी विराट सिंह द्वारा 51 लीटर जल लेकर लगभग 351 किलोमीटर पैदल यात्रा कर देवघर की यात्रा शुरू की गई है। विराट सरिया के पवित्र राजदह धाम से 51 लीटर जल भरकर देवघर के लिए रवाना हुए। बिरनी के बंगराकला के समीप ग्रामीणों ने विराट सिंह का स्वागत किया तथा भोलेनाथ का जयघोष कर विराट सिंह के मनोबल को बढ़ाया। मौके पर चंदन बजरंगी, महेश कुमार, सुरेंद्र, मनोज आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...