जौनपुर, फरवरी 28 -- जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में गरूवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला पौधरोपण समिति की बैठक संपन्न हुई। डीएफओ प्रवीण खरे ने बताया कि जनपद में वन विभाग को कुल 14 लाख 55 हजार 400 और अन्य विभागों को 37 लाख 42 हजार 580 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी विभाग अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्य योजना बनाकर उपलब्ध करा दें और गड्ढा खोदने सहित अन्य तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। इस अवसर पर सीडीओ साई तेजा सीलम, डीसी मनरेगा सुशील त्रिपाठी समेत अन्य लोग मौजूद रहे। डीएफओ का हुआ सम्मान जौनपुर। डीएफओ प्रवीण खरे अधिवर्षता आयु पूर्ण कर रहे हैं। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कलक्ट्रेट सभागार में उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किए। डीएम ने प्रवीण खरे के काम की सराहना किए। मुख्य ...