प्रयागराज, सितम्बर 21 -- प्रयागराज, संवाददाता। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स उत्तर प्रदेश की प्रयागराज यूनिट ने रविवार को दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 102 किग्रा गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 51 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों के पास से एक शेवरले सेल कार, दो मोबाइल और 1370 रुपये नकदी भी बरामद हुई है। एएनटीएफ यूनिट प्रयागराज ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले सक्रिय तस्करों अनूप दुबे पुत्र लल्लन दुबे निवासी चतुर बगहा थाना जादोपुर जिला गोपालगंज (बिहार) और कल्लूशाह पुत्र मोदी शाह निवासी कल्ला मातिहिरिया थाना विशंभरपुर जिला गोपालगंज (बिहार) को गोरखपुर के बेलीपार थानाक्षेत्र में बाघरगाडा अंडरपास से करीब पांच सौ मीटर दूर बनारस की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि बरा...