सहारनपुर, मई 25 -- गंगोह पुलिस ने चेकिंग के दौरान अरमान निवासी मज्नुपुर थाना भमोरा जिला बरेली, शौकीन निवासी ग्राम बाढ़ी माजरा, आसिफ निवासी ग्राम हमजागढ़ को बाढीमाजरा अड्डा के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 510 ग्राम स्मैक और दो मोबाइल बरामद किए। बरामद स्मैक की कीमत 51 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने स्मैक अपने साथी अरमान से खरीदकर अभियुक्त शौकीन ने बताया कि उसके गांव का ही एक व्यक्ति हरियाणा में रह रहा है। वह उसी के साथ स्मैक बेचने का धंधा करता है। आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...