बागेश्वर, फरवरी 2 -- गरुड़। श्रीबाबा हैड़ाखान चेरिटेबल एंड रिसर्च हॉस्पिटल के तत्वावधान में गरुड़ में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 51 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। परमार्थ सेवा समिति गरुड़ के तत्वावधान में आयोजित शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डा. हिमांशु पोखरियाल ने 51 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवा वितरित की। 12 मरीज ऑपरेशन के लिए चयनित किए गए। इस दौरान परमार्थ सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश चंद्र जोशी, शंभू दत्त तिवारी, जीत सिंह नेगी, शंकर दत्त खुल्बे आदि ने सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...