कानपुर, जुलाई 20 -- कानपुर। श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल ने रविवार को सिविल लाइंस स्थित एक गेस्ट हाउस में सामूहिक महारुद्राभिषेक का आयोजन किया। इसमें 51 यजमानों ने भगवान शिव का अभिषेक किया। पंचवटी श्री सीताराम आश्रम बहराइच के पीठाधीश्वर संत रविशंकर महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार से रुद्राभिषेक कराया। यहां मुख्य यजमान ललित और प्रीति सारड़ा के साथ नंद किशोर, कमला देवी तोषनीवाल, धर्मेंद्र, श्वेता राठी, मंजू बांगड, अरविंद झवर, राकेश मूदड़ा, युवराज झवर, रोहित सारड़ा, गुंजन गांधी, अनुज बांगड, रागव नोवाल, प्रबल टावरी, शिवम बाहेती उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...