प्रयागराज, जनवरी 24 -- प्रयागराज। वसंत पंचमी के अवसर पर बाघंबरी मठ गद्दी की ओर से संचालित श्रीविचारा नंद संस्कृत महाविद्यालय में अध्ययनरत 51 ब्राह्मण बटुकों का उपनयन संस्कार किया गया। संस्कार से पहले वसंत पंचमी की सुबह दशविद्य स्नान, सप्तऋषि पूजन किया गया। इसके अलावा संध्या वंदन के बाद गायत्री महायज्ञ व बाघंबरी मठ गद्दी के महंत बलवीर गिरि ने गुरुमंत्र और वेदमंत्र दीक्षा प्रदान की। साथ ही सभी को आशीर्वाद दिया। इस अनुष्ठान के दौरान के संत एवं महात्मा शामिल रहे। महंत बलवीर गिरि ने बताया कि वसंत पंचमी के अवसर पर यज्ञोपवीत संस्कार कराने की परंपरा चली आ रही है। मां सरस्वती सभी पर अपनी कृपा बनाए रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...