प्रयागराज, जून 8 -- प्रयागराज। गंगा किनारे ब्रह्मश्री देवरहा बाबा मंच के समीप 51 फिट की लंबाई के भव्य मंच पर अखंड ज्योति शनिवार की देर शाम जलाई गई है। मठ बाघंबरी गद्दी के महंत बलवीर गिरी, रामदास बाबा व राजेंद्र तिवारी उर्फ दुकान जी के साथ उपस्थित कई शिष्यों ने मंत्रोच्चार के बीच दिव्य ज्योति जलाई। दुकान जी ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को यहां पर स्थापित शिवलिंग पर रुद्राभिषेक व हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। इस मौके पर शैलेंद्र मिश्र, राजेंद्र गुप्त, आकाश शुक्ल, प्रेम नारायण तिवारी, शुभम पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...