मऊ, जून 6 -- मऊ। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रशिक्षुओं और संस्थान में कार्यरत प्रवक्ता और अन्य कर्मचारियों ने 51 फलदार पौधों एवं 11 इनडोर पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर समस्त डीएलएड प्रशिक्षुओं ने अपने कक्षा कक्ष की साज सज्जा तथा पूरे संस्थान परिसर की साफ-सफाई की। इस अवसर पर समस्त प्रशिक्षुओं द्वारा लगाए गए पौधों की देखरेख का संकल्प व शपथ लिया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समस्त प्रवक्ताओं, कर्मचारियों तथा प्रशिक्षुओं को परिसर में पॉलीथिन न प्रयोग करने की भी शपथ ली। कार्यक्रम शुभारम्भ दिनेश सिंह प्राचार्य व संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया। वृक्षारोपण में चार कक्षाओं के कक्षा अध्यापकों नवनीत गिरी, अभिषेक यादव, मनीष कुमार एवं डा.कुलदीप कुमार ने अप...