कानपुर, जून 29 -- कानपुर। प्रेम प्रकाश आश्रम कौशलपुरी में चालिहा महोत्सव के अवसर पर प्रेम प्रकाश मण्डली ने 51 जोड़ों को बड़े ही धूमधाम और पूरी सांस्कृतिक प्रक्रिया से जनेऊ संस्कार कराया गया। संत भोलाराम ने बताया कि उपनयन संस्कार हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण संस्कार है। यह 16 संस्कारों में से एक है। मण्डल के वर्तमान अध्यक्ष गुरुदेव सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराज ने आचार्यश्री की परोपकारी छवि का दर्शन कराया। संत भोलाराम ने प्रवचन में बताया कि आचार्यश्री सतगुरु स्वामी टेऊंराम जी के अवतरण का मुख्य उद्देश्य जगत कल्याण करना था। शाम को शास्त्री नगर स्थित रोज गार्डन में शोभा यात्रा, भजन संध्या और फिर स्वामी टेऊंराम महाराज का चालीसा का पाठ किया। महाआरती की गई। 56 प्रकार के व्यंजनों से स्वामी टेऊंराम जी को भोग लगा कर पूरे सिंधी समाज के लोगों ने आश...