गढ़वा, अप्रैल 20 -- गढ़वा। फरठिया स्थित वनांचल एजुकेशनल एंड वेल्फेयर ट्रस्ट के ओर से 21 अप्रैल को सामूहिक विवाह कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम में 51 बेटियों की सामूहिक शादी कराई जाएगी। बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय परिसर में विवाह की तैयारी पूरी कर ली गई है। विवाह में पीडीजे, उपायुक्त सहित अन्य गणमान्य लोग नवदंपति को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे। बैंड बाजे के साथ बारात निकलेगी। उसकी स्वागत की तैयारी भी कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...