महोबा, दिसम्बर 20 -- महोबा, संवाददाता। फसल बीमा घोटाला के बाद बीमा कंपनी के द्वारा 51 हजार पॉलिसियों को रद्द करने के बाद प्रशासन ने रद्द पॉलिसी धारकों को मौका दिया है। 51 किसान रद्द पॉलिसियों के बाद अभिलेख लेकर पहुंचे जिसकी जांच और सत्यापन के बाद पॉलिसी को एप्रूप कराने की प्रक्रिया शुरु हो गई। बीमा कंपनी के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि 51048 आवेदनों में अभिलेख गलत पाएं गए थे। जिस कारण इन पॉलिसियों को रिजेक्ट किया गया था। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने गलत अभिलेख से पॉलिसी रिजेक्ट करने वाले किसानों को अंतिम मौका देते हुए अभिलेख जमा करने के निर्देश दिए तो शुक्रवार को 51 किसान अभिलेख लेकर पहुंचे। डीएम के निर्देश पर कृषि विभाग के द्वारा हेल्प डेस्क की व्यवस्था शुरु की गई है। 30 दिसंबर तक अभिलेख जमा करने वाले किसानों के अभिलेखों की ज...