समस्तीपुर, नवम्बर 8 -- सिंघिया। प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र के किसान रबी फसलों को लगाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। कृषि विभाग की ओर से भी किसानों के मदद के लिए तैयारी की जा रही है। इस क्रम में कृषि विभाग की ओर से किसानों से गुणवत्तापूर्ण व अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है। विभाग की ओर से प्रखंड व नपं क्षेत्र में रबी फसल के लिए बीज वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रखंड कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2025-26 में रबी फसल के तहत लगभग 507 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य निर्धारित है। जिसमें प्रमाणित बीज वितरण कार्यक्रम अंतर्गत 10 वर्ष से कम प्रभेद का मसूर बीज 46 क्विंटल और 10 वर्ष से अधिक प्रभेद का 26 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत 10 वर...