अमरोहा, दिसम्बर 12 -- यातायात पुलिस का विशेष वाहन चेकिंग अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 502 वाहनों का चालान किया गया। इसके अलावा गाड़ियों से हूटर, सायरन व काली फिल्म हटाई गई, सड़क सुरक्षा के प्रति वाहन चालकों को जागरूक भी किया गया। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में जिले में यातायात पुलिस द्वारा विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा काली फिल्म, लाल-नीली बत्ती, फॉल्टी नंबर प्लेट, तीन सवारी, बिना हेलमेट वाहन चलाने तथा मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। पुलिस टीमों द्वारा बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों तथा सड़क किनारे अवैध रूप से वाहन खड़ा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की। अभियान के दौरान कुल 502 वाहनों के चालान व मोटर वाहन अ...