कानपुर, मई 4 -- कानपुर। मां गंगा सेवा समिति ने गंगा जन्मोत्सव (गंगा सप्तमी) पर रविवार को सरसैया घाट पर मां गंगा की महाआरती का आयोजन किया। गंगा जी का पूजन और अभिषेक कर 501 बातियों से मां गंगा की महाआरती की। गंगा भक्तों ने प्रसाद का आनंद लिया। समिति के सदस्यों ने प्रशासन से जलीय जीवों के अवैध शिकार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। यहां अध्यक्ष दीनानाथ द्विवेदी, सचिन गुप्ता, सुरेश गुप्ता, राकेंद्र मोहन तिवारी, सर्वेश कुमार पांडेय, शरद प्रकाश अग्रवाल, विनोद मिश्रा, डॉ. कुशल द्विवेदी, संदीप साहू, ओम द्विवेदी, गोपाल, उमेश शुक्ला, दीपक श्रीवास्तव, वीडी जायसवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...