बिहारशरीफ, जून 26 -- 501 कलश के साथ भक्तों ने किया नगर भ्रमण अखंड कीर्तन को लेकर निकली कलश शोभा यात्रा जय श्री राम के जयकारे से गूंजा जगदीशपुर-तियारी गांव फोटो : 26 नूरसराय 01 : नूरसराय के जगदीशपुर तियारी में गुरुवार को कलश शोभा यात्रा में शामिल भक्त। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के जगदीशपुर तियारी बिगहापर देवी स्थान में शुक्रवार से होने वाले अखंड कीर्तन को लेकर गुरुवार को श्रद्धालुओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा में 501 कलश में जलभरी कर भक्तें ने नगर भ्रमण किया। श्रद्धालु पैदल चलकर बड़गांव तालाब पहुंचे। वहां सूर्यतालाब से कलश में जल भरकर सिर पर लेकर पैदल बेगमपुर, ककैला, पपरनौसा, मछलडीहा गांव होते हुए बिगहापर देवी स्थान पहुंचे। इस दौरान जय श्री राम, हर हर महादेव, जय माता दी के जयकारे लगे। भक्त विशाल कुमार, इंद्रजीत पासवान, नर्स...