जमुई, जुलाई 18 -- जमुई। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि एक ही दिन दो लूट की घटना को अंजाम देने के मास्टरमाइंड को पुलिस की टीम ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया। उक्त बदमाश जितेंद्र दास पर पुलिस ने 50000 का इनाम घोषित कर रखा था। जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में उसका नाम शामिल है। गिरफ्तारी के बाद एसपी विश्वजीत दयाल ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि 3 मई 2024 को बरहट थाना क्षेत्र के गूगलडीह चौक के पास लगभग 7:35 बजे शाम में अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर स्प्लेंडर बाइक एवं रियलमी मोबाइल की लूट की गई थी। उसी दिन रात के 10:30 बजे खैरा थाना अंतर्गत निजुआरा पुल के पास हथियार के बल पर मोटरसाइकिल और ओप्पो का मोबाइल एवं Rs.5000 लूट गया था। दोनों घटना के मामले में संबंधित थाना में प्राथमिक की दर्ज की गई। उक्त दोनों ...