निज प्रतिनिधि, दिसम्बर 10 -- बिहार के पश्चिम चंपारण के डीएम ने भ्रष्टाचार और सरकारी कामकाज में फर्जीवाड़े के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। डीएम धर्मेंद्र कुमार ने ठकराहा में तैनात राजस्व कर्मचारी जगई राम को रामनगर अंचल में रिश्वतखोरी मामले तथा पिपरासी अंचल में तैनात राजस्व कमर्चारी अब्दुल समद को बगहा-1 अंचल में राजस्व कार्य एवं कागजात में छेड़छाड़, फर्जीवाड़े के केस में बर्खास्त कर दिया है। दोनों राजस्व कर्मी की नौकरी चली गई है। निगरानी की टीम ने राजस्व कर्मचारी जगई राम को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते 1 नवंबर 2017 को रामनगर अंचल में गिरफ्तार किया था। आरोप है रामनगर के महुई नीवासी रविकेश पांडेय से जमीन की रसीद काटने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की थी। विभागीय जांच में जगई राम ने तर्क दिया था कि उन्होंने गिरफ्तारी से एक दिन पहले 31.10.2017 ही रसीद ...