मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। 26वीं मुजफ्फरपुर इंटर स्कूल सह जिला ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप मंगलवार को शहर के एलएस कॉलेज मैदान में शुरू हो गया। पहले दिन पहला मेडल स्वामी विवेकानंद क्रीड़ा योग संस्थान की झोली में गया। संस्थान के गौरव कुमार ने पांच हजार मीटर दौड़ जीतकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। दूसरे स्थान पर मोतीपुर के एथलीट नितेश कुमार रहे। उन्हें सिल्वर मेडल दिया गया। स्वामी विवेकानंद के एथलीट पंकज कुमार को ब्रांज मेडल से संतोष करना पड़ा। इससे पहले जिले के 77 सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों व खेल संगठनों के 2800 एथलीटों ने सरस्वती विद्या मंदिर व डॉल्फिन स्कूल के बैंड की धुन पर मार्चपास्ट किया। मुख्य अतिथि एलएस कॉलेज की प्राचार्य डॉ. कन्नु प्रिया ने मार्चपास्ट की सलामी ली। फिर झंडोत्तोलन किया। ईस्ट जोन एथलेटिक्स मीट के मेडलिस...