काशीपुर, नवम्बर 19 -- काशीपुर, संवाददाता। एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार रात चैकिंग के दौरान पांच हजार अवैध इंजेक्शन और 326 बोतल सिरप के साथ एक स्कूल चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बरामद माल की कीमत आठ लाख रुपये आकी है। एसएसपी के नशे के विरुद्ध अभियान के तहत मंगलवार रात काशीपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मोहल्ला टांडा उज्जैन बाग वाली रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान टीम ने स्कूटी चालक ग्राम शक्तिखेड़ा थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद यूपी निवासी दीपक ठाकुर पुत्र कृष्णपाल सिंह को रोका। तलाशी लेने पर टीम को स्कूटी पर रखी पांच गत्ते की पेटियों में बिना लाइसेंस और बिलों के पांच हजार अवैध बाइनोर्फिन-ब्यूप्रेनोर्फिन इंजेक्शन और 326 बोतलें कोडीन फॉस्फेट और ट्रिप्रोलिडाइन एचसीएल सिरप बरामद की। पुलिस ने बरामद माल को कब्जे में ले...